कोरोना को लेकर जीवा के मासूम सवालों का साक्षी ने दिया कुछ यूं जवाब

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी बेटी जीवा सोशल मीडिया पर अक्सर छाए रहते हैं। जीवा इतनी छोटी सी उम्र में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है। धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने और बेटी के बीच में कोरोना वायरस को लेकर हुई निजी बातचीत शेयर की है। जीवा सिंह धोनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में कोरोना वायरस को लेकर जीवा के सवाल और साक्षी धोनी के जवाब हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर इस बातचीत में इसमें जीवा पूछती हैं, ये वायरस जानवरों पर हमला क्यों नहीं करता? इस पर साक्षी जवाब देती हैं- मनुष्य ने प्रकृति को बहुत नकुसान पहुंचाया है, तो वह इंसानों को सचेत कर रही है। 

इसके बाद जीवा पूछती है- क्या हम मदर नेचर को बचाने में मदद कर सकते हैं? साक्षी कहती हैं- अपने कमरे को साफ रखो, कूड़े को डस्टबिन में डालो, पानी और खाद्य पदार्थों को बर्बाद मत करो। जमीन पर पड़े प्लास्टिक और रैपर्स को उठाकर डस्टबिन में डालो। 

फिर जीवा कहती है- यदि वह यह सब करेगी तो उसके क्या उपहार मिलेगा? साक्षी जवाब देती हैं- बहुत-सा प्यार। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 137 पहुंच गई है, जबकि उनके संपर्क में आने वाले 5700 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार (17 मार्च) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी बताया कि अब तक 13 मरीजों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त किया गया है, जबकि तीन की मौत हुई है।

रिलेटेड पोस्ट्स