21 साल के फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को ग्रेसिया का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

नई दिल्ली। स्पेनिश फुटबॉल कोच फ्रांसिस्को ग्रेसिया की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। ग्रेसिया 21 साल के थे और एटलेटिको पोर्टाडा अल्टा के साथ काम कर चुके हैं। ग्रेसिया ल्यूकेमिया से पीड़ित से जिसके चलते वो कोरोना वायरस संक्रमण से भी नहीं लड़ सके। कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मलागा में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले वो सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं।

ग्रेसिया स्पेन की नेशनल टीम नहीं, बल्कि यूथ टीम के मैनेजर थे। फ्रांसिस्को ग्रेसिया 2016 से एटलेटिको पोर्टाडा अल्टा की युवा टीम के मैनेजर थे। एटलेटिको पोर्टाडा अल्टा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'हम ग्रेसिया के परिवार, दोस्त और करीबी मित्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। दुर्भाग्य से हमारे कोच फ्रांसिस्को ग्रेसिया का निधन हो गया है।'

महज 21 साल के फ्रांसिस्को ग्रेसिया की मौत रविवार को हुई है। पिछले सप्ताह उनको कोरोना वायरस संक्रमण का पॉजिटिव पाया गया था। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनको मलागा के अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया था। कोरोना के साथ-साथ वे ल्यूकेमिया से भी पीड़ित थे। उधर, स्पेन की सभी फुटबॉल लीग को कोरोना वायरस की वजह से तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। दुनिया भर के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स कोरोना वायरस संक्रमण के चलते या तो स्थगित कर दिए गए हैं या फिर रद्द कर दिए गए हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स