कोरोना वायरस के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट स्थगित: आयोजक

नई दिल्ली।  कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट भी स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने इस बात की जानकारी दी है। अब यह टूर्नामेंट 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। रोलांड गारोस के ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है।

वर्ष का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट 24 मई से सात जून के बीच होना था, लेकिन आयोजकों ने इसको स्थगित करने का फैसला किया। आयोजकों ने ट्वीट किया, ''पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट की तैयारियां और आयोजन करना असंभव है।''

नई तिथियों का मतलब है कि इस टूर्नामेंट का यूएस ओपन की समाप्ति के केवल एक सप्ताह बाद इसका आयोजन किया जाएगा। आयोजनकतार्ओं ने एक बयान में कहा, “18 मई से टूर्नामेंट का आयोजन करवाना मुमकिन ही नहीं था। हमारे पास सितंबर तक टूर्नामेंट को टालने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।”

एफएफटी ने एक बयान में कहा, “हम मुश्किल लेकिन साहसिक फैसला लिया है। पिछले एक हफ्ते में हालात काफी गंभीर हो गए हैं। हम सभी के स्वास्थ्य का खयाल रखना चाहते हैं। हम साथ मिलकर ही कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ सकते हैं।” 

रिलेटेड पोस्ट्स