कोरोना प्रभाव : इंडिया ओपन में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं

नयी दिल्ली, (एजेंसी)
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने बुधवार को कहा कि इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला जाएगा। कोविड-19 के संक्रमण के कारण इस चार लाख डालर इनामी टूर्नामेंट पर खतरा मंडरा रहा है जो तोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन का अहम टूर्नामेंट है। बीएआई और विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने हालांकि संयुक्त बयान जारी करके स्पष्ट किया कि इंडिया ओपन 2020 का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 से 29 मार्च तक होगा। इसमें कहा गया, ‘खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।’
साई का दक्षिणी केंद्र बंद
बेंगलुरु (एजेंसी) : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने कोरोना के लिये एहतियाती कदम उठाते हुए यहां अपने दक्षिणी केंद्र को बंद कर दिया है। कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आने के बाद साई के दक्षिण केंद्र को बंद करने का फैसला किया।

रिलेटेड पोस्ट्स