मजूमदार ने उम्मीदें रखीं कायम, सौराष्ट्र को 4 विकेट की दरकार

राजकोट,  (एजेंसी)
अनुष्तुप मजूमदार के नाबाद 58 रन की मदद से बंगाल रणजी ट्राफी फाइनल के चौथे दिन सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल करके खिताब हासिल करने की दौड़ में बना हुआ है। बंगाल को पहली पारी की बढ़त हासिल करने के लिये 72 रन की दरकार है और उसके 4 विकेट बाकी हैं। बंगाल ने स्टंप तक पहली पारी में 6 विकेट पर 354 रन बना लिये थे जिसमें मजूमदार ने अर्णब नंदी (82 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं) के साथ 7वें विकेट के लिये नाबाद 91 रन की साझेदारी निभा ली थी।

जयदेव उनादकट की गेंद उंगली में लगने के बावजूद नंदी क्रीज पर डटे रहे। मजूमदार क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल दोनों में बंगाल के तारणहार साबित हुए थे और एक बार फिर उन्होंने टीम को बचाने में अहम भूमिका निभायी जिसमें नंदी से उन्हें पूरा सहयोग मिला जिन्होंने शाम के पूरे सत्र में बल्लेबाजी करते हुए 5वें दिन मैच को बराबर की टक्कर में ला दिया है। हार्विक देसाई ने पहली स्लिप में मजूमदार का आसान कैच गिरा दिया तब वह 10 रन पर थे जो टीम के लिये महंगा साबित हुआ।
5वें दिन के खेल को नहीं देख पाएंगे दर्शक
बंगाल और सौराष्ट्र के बीच रणजी ट्राफी फाइनल के पांचवें और अंतिम दिन का खेल कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने यह जानकारी दी। बीसीसीआई महाप्रबंधक सबा करीम ने कहा, ‘अंतिम दिन दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी। केवल खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और मीडिया को ही अनुमति दी जाएगी।’ यह फैसला खेल मंत्रालय के परामर्श के बाद किया गया है।

रिलेटेड पोस्ट्स