भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे चढ़ा बारिश की भेंट

धर्मशाला : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच बृहस्पतिवार को यहां बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। यह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के दर्शनीय स्टेडियम में पिछले 6 महीने के अंदर दूसरा मैच है जिसे खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ा। संयोग से पिछले साल सितंबर का मैच भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही खेला जाना था।

बुधवार को दोनों टीमों के अभ्यास सत्र के बाद भारी बारिश शुरू हो गयी थी और आयोजकों को पूरा मैदान ढकना पड़ा था। मैच से पहले पूरी रात बारिश होती रही। दिन में अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाये रहे और मैच शुरू होने के समय से ठीक पहले बारिश शुरू हो गयी। बारिश भारी नहीं थी लेकिन पानी जमा होने के लिये पर्याप्त थी। कोरोना वायरस और खराब मौसम का असर टिकटों की बिक्री पर भी पड़ा था। दूसरा एकदिवसीय मैच 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स