इंगलैंड से बदला चुकता करने उतरेगी टीम इंडिया

सिडनी, 4 मार्च (एजेंसी)
ग्रुप चरण में अजेय रहा भारत बृहस्पतिवार को यहां इंगलैंड की मजबूत टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज करके पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा। भारत मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक सर्वश्रेष्ठ टीम रहा है। भारत पिछले 7 टूर्नामेंट में कभी फाइनल में नहीं पहुंचा लेकिन इस बार शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम प्रबल दावेदारों में शामिल है। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत 4 बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया पर जीत के साथ की और फिर बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को भी हराकर ग्रुप ए में चार मैचों में 8 अंक के साथ शीर्ष पर रहा।

भारत अच्छी फार्म में है लेकिन रिकार्ड इंगलैंड के पक्ष है जिसने महिला टी20 विश्वकप में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज में पिछले टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में भी इंगलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था जबकि इससे पहले 2009, 2012, 2014 और 2016 में भी टीम इंडिया को ग्रुप चरण में इस टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। भारत की मौजूदा टीम में शामिल 7 खिलाड़ी 2018 में सेमीफाइनल मुकाबले में खेली थीं और अब वे इंगलैंड से हिसाब चुकता करने को बेताब हैं। भारत ने विश्वकप से पहले त्रिकोणीय सीरीज़ में भी इंगलैंड को हराया था जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष स्कोरर शेफाली वर्मा ने 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं जिसकी बदौलत आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। शेफाली टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाजों में इंगलैंड की नताली स्किवर (202) और हीथर नाइट (193) के बाद तीसरे स्थान पर है। जेमिमा रोड्रिग्ज भी अच्छी लय में हैं लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही हैं। मध्यक्रम में भी वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे और राधा यादव ने जरूरत पड़ने पर उपयोगी योगदान दिया है।
पूनम यादव से निपटना अहम होगा : नाइट
इंगलैंड की कप्तान हीथर नाइट का मानना है कि बृहस्पतिवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में अजेय भारत को हराने के लिए स्पिनरों से निपटना अहम होगा, विशेषकर शानदार फार्म में चल रही पूनम यादव से। नाइट ने सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमने उसके (पूनम) लिए काफी अभ्यास किया है, मुझे लगता है कि पिछले टी20 विश्वकप में हमने काफी अच्छी तरह से उसका सामना किया और ऐसा हम अपनी तैयारी के कारण कर पाये।’

रिलेटेड पोस्ट्स