न्यूजीलैंड को हराकर आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

मेलबर्न, 2 मार्च (एजेंसी)
मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्वकप के अपने करो या मरो मैच में सोमवार को यहां न्यूजीलैंड को 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। ग्रुप ए के इस रोमांचक मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूने की 60 रन की पारी के दम पर 5 विकेट पर 155 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 7 विकेट पर 151 रन पर रोक दिया। इस ग्रुप से भारत ने पहले की सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की कर ली है जबकि ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका और इंगलैंड ने अंतिम 4 का टिकट कटाया है।

लेग स्पिनर जार्जिया वेयरहम ने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 3 विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। कैटी मार्टिन ने हालांकि 18 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन की पारी खेल न्यूजीलैंड की उम्मीदों को अंत तक जीवंत रखा लेकिन उनका प्रयास टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ। इससे पहले मूनी ने 50 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये। उन्हें कप्तान मेग लेनिंग (21), एशलिघ गार्डेनर (20), एलिसे पैरी(21) का अच्छा साथ मिला। रसेल हेन्स ने आखिरी ओवरों में आठ गेंद में नाबाद 19 रन बनाकर टीम को 155 रन तक पहुंचाया।

श्रीलंका ने बांग्लादेश को रौंदा
मेलबर्न : शशिकला श्रीवर्देना ने अपने अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच में 4 विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका ने सोमवार को यहां आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया। श्रीवर्देना (16 रन पर चार विकेट) के विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और अचिनी कुलसूर्या के दो विकेट के सामने बांग्लादेश की टीम आठ विकेट पर 91 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली। श्रीलंका ने इसके जवाब में हसिनी परेरा की नाबाद 39 और कप्तान चामरी अटापट्टू की 30 रन की पारी की बदौलत 27 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 92 रन बनाकर जीत दर्ज की। श्रीवर्देना का यह प्रदर्शन अब तक टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 17 साल तक श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।

रिलेटेड पोस्ट्स