अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट स्थगित

दुनिया भर में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सोमवार को अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट के 29वें सत्र को अप्रैल की जगह सितंबर में आयोजित कराने का फैसला किया गया। अजलन शाह कप का आयोजन मलेशिया के इपोह में 11 से 18 अप्रैल तक होना था लेकिन अब यह टूर्नामेंट 24 सितंबर से 3 अक्तूबर तक होगा। इसमें नियमित तौर पर खेलने वाले भारत के इस साल इस टूर्नामेंट में भाग लेने का कार्यक्रम नहीं है। घातक कोरोना वायरस के कारण इससे पहले भी कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द, स्थगित या स्थानांतिरत हो चुकी हैं।

एशियाई 20 किलोमीटर पैदल चाल चैम्पियनशिप रद्द
जापान में 15 मार्च को प्रस्तावित एशियाई पैदल चाल चैम्पियनशिप को दुनिया भर में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए रद्द कर दिया गया। इस स्पर्धा में 13 भारतीय खिलाड़ियों को भाग लेना था। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भावना जाट को नोमि शहर में होने वाली इस स्पर्धा में भारतीय चुनौती की अगुवाई करनी थी।

रिलेटेड पोस्ट्स