रीड ने भारतीय हॉकी टीम को दिया गुरुमंत्र, ओलंपिक में जीत का बताया तरीका

पुरुष हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने कहा कि अगर उन्हें टोक्यो ओलंपिक में पोडियम स्थान हासिल करना है तो उन्हें सभी मैचों में और खेल के सभी विभागों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वह हाल में नीदरलैंड, विश्व चैंपियन बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त एफआईएच प्रो लीग मैचों में टीम के प्रदर्शन से खुश थे।

उन्होंने कहा, ‘एफआईएच हॉकी प्रो लीग से सबसे अच्छी बात यह रही कि हमने साबित कर दिया कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ अच्छा नतीजा हासिल कर सकते हैं। यह आत्मविश्वास बढ़ाने की ओर अगला कदम है।’ रीड ने कहा, ‘साथ ही यह दिखाता है कि जिन चीजों पर हम काम कर रहे हैं, उनका फायदा हो रहा है। लेकिन हमें फिर भी और अधिक निरंतर होना होगा और ऐसा सिर्फ मैचों में ही नहीं बल्कि खेल के हर पहलू के लिए भी जरूरी होगा।’ 

रिलेटेड पोस्ट्स