सौराष्ट्र-गुजरात रणजी सेमीफाइनल में होगा डीआरएस

राजकोट, 25 फरवरी (एजेंसी)
सौराष्ट्र और गुजरात के बीच रणजी ट्राफी सेमीफाइनल मैच के दौरान पहली बार देश की शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग किया जाएगा। टीमों को प्रत्येक पारी में 4 रेफरल दिये जाएंगे लेकिन टेक्नोलोजी में हॉक आई और अल्ट्रा ऐज शामिल नहीं होंगे जो कि अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उपयोग होने वाले डीआरएस के प्रमुख अंग हैं। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने कहा, ‘रणजी ट्राफी में पहली बार डीआरएस को लागू किया जाएगा। रणजी ट्राफी 2019-20 के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों में डीआरएस प्रणाली अपनायी जाएगी।’ पिछले सप्ताह बीसीसीआई के क्रिकेट महाप्रबंधक सबा करीम ने कहा था कि सेमीफाइनल के लिये डीआरएस के सीमित उपयोग की योजना हमेशा से थी।

रिलेटेड पोस्ट्स