खिलाड़ियों की बुनियादी जरूरतें पूरी हों

खेलों की ग्रास रूट स्तर पर अकादमी शुरू की जाएं

सोनीपत। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के पहले बजट से खेल प्रेमियों को काफी उम्मीदें हैं। भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान एवं कोच प्रीतम सिवाच का कहना है कि एमपी की तर्ज पर हरियाणा में भी ग्रास रूट पर खिलाड़ियों के लिए अकादमी की जरूरत महसूस हो रही है। अगर अलग-अलग खेलों की अलग-अलग शहरों में बेहतरीन अकादमी सरकार शुरू करती है, तो इसका नतीजा जरूर सामने आएगा।

नेहा गोयल

इसी तरह भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य नेहा गोयल कहती हैं कि खेल नीति में परिवर्तन करने की जरूरत है। इसे खेल और खिलाड़ियों के हित में बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी नीति बनाए जिससे प्रदेश के अच्छे खिलाड़ियों को यहां विभागों में नौकरी देकर उनकी टीम तैयार की जा सके। जैसे की रेलवे और सेना और बीएसएनएल जैसे दूसरे विभाग करते हैं। इससे प्रदेश की प्रतिभा को प्रदेश में ही मौका मिलेगा और रोजगार भी।

अमित सरोहा

वहीं, पैरा ओलंपियन अमित सरोहा का कहना है कि सरकार को खिलाड़ियों की दशा सुधारने के लिए बेहतर नीति बनानी चाहिए। ताकि इस फायदा उस हर खिलाड़ी को मिले, जो महंगे खेलों के कारण अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित नहीं कर पाता है। इसके अलावा पैरा खिलाडि़यों के लिए सरकार नीति में विशेष रियायत रखे, ताकि इनको मुख्यधारा में जोड़ा जा सके।

रिलेटेड पोस्ट्स