कर्नाटक, बंगाल, सौराष्ट्र रणजी सेमीफाइनल में

हरफनमौला कृष्णप्पा गौतम की स्पिन गेंदबाजी से कर्नाटक ने रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल मुकाबले के 5वें दिन जम्मू-कश्मीर की दूसरी पारी 163 रन पर समेट कर 167 रन की बड़ी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की। सेमीफाइनल में कर्नाटक का सामना बंगाल से होगा जो 29 फरवरी को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए 331 रन का लक्ष्य मिला लेकिन गौतम ने 18.4 ओवर में 54 रन देकर 7 विकेट चटकाकर कर्नाटक की जीत सुनिश्चित कर दी। जम्मू-कश्मीर की पूरी टीम दूसरी पारी में 44.4 ओवर में 163 रन पर आउट हो गयी। वहीं कटक में बंगाल ने ओडिशा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में सोमवार को 5वें और अंतिम दिन का खेल खराब रोशनी के कारण प्रभावित होने के बाद मैच ड्रा होने से पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

ईडन गार्डन्स में 29 फरवरी से खेले जाने वाले सेमीफाइनल में बंगाल का सामना कर्नाटक से होगा। बंगाल ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में 7 विकेट पर 361 रन बनाकर की लेकिन टीम ने 6 ओवर में 12 रन जोड़कर बचे हुए तीनों विकेट गंवा दिये। इस तरह पहली पारी में 82 रन की बढ़त हासिल करने वाले बंगाल की कुल बढ़त 455 रन की हो गई। उधर, ओंगोल में सौराष्ट्र ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत सोमवार को आंध्र प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल मुकाबला ड्रा खेलकर पहली पारी में बढ़त के आधार पर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सौराष्ट्र के पहली पारी के 419 रन के जवाब में आंध्र प्रदेश की टीम सिर्फ 136 रन पर सिमट गई थी जिससे मेहमान टीम ने 283 रन की बढ़त हासिल की।

रिलेटेड पोस्ट्स