कोरोना से ओलंपिक पर जोखिम का कयास जल्दबाजी : डब्ल्यूएचओ

जिनेवा, 19 फरवरी (एजेंसी)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक शीर्ष अधिकारी का मानना है कि चीन में कोरोना संक्रमण के कारण टोक्यो ओलंपिक पर जोखिम मंडराने या आयोजन रद्द होने का कयास लगाना अभी जल्दबाजी है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पिछले महीने मेडिकल आपातकाल की घोषणा की है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति तथा टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने बार-बार दोहराया है कि 24 जुलाई से 9 अगस्त के दौरान प्रस्तावित इस आयोजन को लेकर उनके पास कोई आकस्मिक योजना नहीं है।

रिलेटेड पोस्ट्स