महिला हॉकी के 25 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (एजेंसी)
हाकी इंडिया ने शनिवार को 25 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की कोर टीम की घोषणा की जो रविवार से बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) शिविर में अभ्यास शुरु करेगा। खिलाड़ी 27 दिनों तक चलने वाली इस प्रशिक्षण और अनुकूलन शिविर में मारिन की देख-रेख में अभ्यास करेगी। मारिन ने कहा, ‘न्यूजीलैंड के दौरे से सीख लेते हुए हमने कुछ ऐसे क्षेत्रों का चयन किया है जिसमें सुधार की जरूरत है। टीम को इस साल जून में एशियाई चैम्पियंस ट्राफी और जुलाई-अगस्त में ओलंपिक में हिस्सा लेना है।
संभावित खिलाड़ियों की सूची
गोलकीपर: सविता, राजनी इतिमारपु, बिचू देवी खरिबाम डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, निशा मिडफील्डर: निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू पुखरंबम, सोनिका, नमिता टोप्पो फारवर्ड: रानी, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, ज्योति, शर्मिला देवी, उदिता।

रिलेटेड पोस्ट्स