न्यूजीलैंड ने 31 साल में पहली बार वनडे सीरीज़ में किया भारत का सूपड़ा साफ

माउंट मोनगानुई। भारत को एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज़ में पिछले 31 साल में पहली बार ‘व्हाइटवाश’ झेलना पड़ा जब न्यूजीलैंड ने तीसरे मैच में उसे 5 विकेट से हराकर सीरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम को आखिरी बार 1989 में वेस्टइंडीज ने 5-0 से हराया था। भारत के 7 विकेट पर 296 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 5 विकेट पर 300 रन बनाये। हेनरी निकोल्स ने 103 गेंद में 80 और मार्टिन गुप्टिल ने 46 गेंद में 66 रन की पारी खेली। कोलिन डे ग्रांडहोमे ने 28 गेंद में नाबाद 58 रन बनाये। इससे पहले केएल राहुल के कैरियर के चौथे शतक की मदद से भारत ने शुरूआती झटकों से उबरते हुए 7 विकेट पर 296 रन बनाये थे। जीत के लिये 297 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरूआत शानदार रही।गुप्टिल और निकोल्स ने 40 गेंद में 50 रन जोड़े। दोनों ने पहले विकेट के लिये 106 रन की साझेदारी की। गुप्टिल ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के जड़े।

माउंड मोनगानुई में मंगलवार को न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध तीसरे वन डे मैच में शतक जमाने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते केएल राहुल। -एजेंसी

न्यूजीलैंड के 4 विकेट 33वें ओवर में 189 रन तक गिर गए।डि ग्रांडहोमे ने ऐसे में 21 गेंद में अर्धशतक जमाया।उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाये। भारत की फील्डिंग एक बार फिर लचर रही। इससे पहले भारत के लिये राहुल ने 113 गेंद में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 112 रन बनाये।भारत ने 13वें ओवर में 3 विकेट 62 रन पर गंवा दिये थे लेकिन राहुल ने पारी को संभाला। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 100 रन की साझेदारी की।अय्यर ने 63 गेंद में 62 रन बनाये।बाद में उन्होंने मनीष पांडे के साथ 5वें विकेट के लिये 48 गेंद में 42 रन जोड़े। भारतीय टीम की शुरूआत फिर खराब रही।काइल जैमीसन ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (1) को आउट किया। 7वें ओवर में भारत को सबसे बड़ा झटका लगा जब कप्तान विराट कोहली (9) अपना विकेट गंवा बैठे। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ ने 42 गेंद में 40 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वह 13वें ओवर में रन आउट हो गये। उन्होंने पांडे के साथ मिलकर भारत को 45वें ओवर में 250 रन तक पहुंचाया। राहुल का शतक 104 गेंदों में पूरा हुआ।इस बीच पांडे को बेनेट ने पवेलियन भेजा।भारतीय टीम ने डैथ ओवरों में 27 रन के भीतर तीन विकेट गंवाए जिसकी वजह से टीम 300 रन पार नहीं कर सकी।
वहीं, चोट के कारण सीरीज़ के पहले दोनों मैचों से बाहर रहने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टीम के जज्बे की तारीफ की। उन्होंने 297 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को आसानी से हासिल करने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘यह शानदार प्रदर्शन था। बेहद शानदार, भारत ने हमें दबाव में डाला लेकिन हमारे खिलाड़ी गेंद और बल्ले से वापसी करने में सफल रहे। भारत के इस दौरे का दूसरा भाग हमारे लिए अच्छा रहा।’

भारतीय गेंदबाजों की हुई धुनाई

माउंड मोनगानुई में भारत के विरुद्ध आखिरी वन डे में न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ को रनआउट करते हुए । -एजेंसी

भारत के शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी काफी महंगे साबित हुए।ठाकुर ने 87 और सैनी ने 68 रन दे डाले। जसप्रीत बुमराह को पूरी सीरीज़ में विकेट नहीं मिला। हालांकि युजवेंद्र चहल ने 47 रन देकर 3 विकेट चटकाये।उन्होंने 17वें ओवर में गुप्टिल को आउट किया। दूसरे छोर से मैन आफ द मैच निकोल्स ने पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए 72 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने केन विलियमसन (22) के साथ 53 रन की साझेदारी की।

इस निराशा की भरपाई टेस्ट सीरीज़ में करेेंगे : कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में 3-0 से सूपड़ा साफ होने के बाद मंगलवार को यहां खराब गेंदबाजी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीम में धैर्य की कमी दिखी। कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘हम उतना खराब भी नहीं खेले जैसा कि सीरीज़ के अंतिम परिणाम में दिख रहा है। हमें जो मौके मिले हम उसे भुनाने में नाकाम रहे। हमारे प्रयास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच को जीतने के लिए काफी नहीं थे।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘गेंद से हम नियमित अंतरराल पर विकेट चटकाने में नाकाम रहे। हमारा क्षेत्ररक्षण बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। हम इतना बुरा भी नहीं खेलें लेकिन जब आप मौके भुनाने में नाकाम रहेंगे तो फिर आप जीत के हकदार नहीं रहते।’ भारतीय बल्लेबाजी की धुरी माने जाने वाले कोहली ने कहा कि टीम इस निराशा की भरपाई 21 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ में करेेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि टेस्ट चैम्पियनशिप के कारण हर टेस्ट मैच का अपना महत्व है। टेस्ट में हमारी टीम काफी संतुलित है और हमें लगता है कि हम श्रृंखला जीत सकते हैं। लेकिन इसके लिए हमें सही मानसिकता के साथ मैदान में उतरना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजों ने कठिन परिस्थितियों से अच्छी वापसी की जो सकारात्मक संकेत है, लेकिन हमने जिस तरह से क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी की वह काफी नहीं था।’

स्कोरबोर्ड
भारत : पृथ्वी शाॅ रनआउट 40, मयंक अग्रवाल बो जैमीसन 1, विराट कोहली का जैमीसन बो बेनेट 9, श्रेयस अय्यर का डि ग्रांडहोमे बो नीशाम 62, केएल राहुल का जैमीसन बो बेनेट 112, मनीष पांडे का सेंटनेर बो बेनेट 42, रविंद्र जडेजा नाबाद 8, शार्दुल ठाकुर का डि ग्रांडहोमे बो बेनेट 7, नवदीप सैनी नाबाद 8, अतिरिक्त : 7 रन, कुल : 50 ओवर में 7 विकेट पर 296, रन विकेट पतन : 1-8, 2-32, 3-62, 4-162, 5-269, 6-269, 7-280, गेंदबाजी : साउदी 9-0-59-0, जैमीसन 10-0-53-1, बेनेट 10-1-64-4, डि ग्रांडहोमे 3-0-10-0, नीशाम 8-0-50-1, सेंटनेर 10-0-59-0.

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल बो चहल 66, हेनरी निकोल्स का राहुल बो ठाकुर 80, केन विलियमसन का अग्रवाल बो चहल 22, रोस टेलर का कोहली बो जडेजा, 12 टाम लाथम नाबाद 32, जिम्मी नीशाम का कोहली बो चहल 19, कोलिन डि ग्रांडहोमे नाबाद 58, अतिरिक्त : 11 रन, कुल : 47.1 ओवर में 5 विकेट पर 300 रन, विकेट पतन : 1-106, 2-159, 3-186, 4-189 , 5-220, गेंदबाजी : बुमराह 10-0-50-0, सैनी 8-0-68-0, चहल 10-1-47-3, ठाकुर 9.1-0-87-1, जडेजा 10-0-45-1.

रिलेटेड पोस्ट्स