बेल्जियम ने भारत को 3-2 से हराया

भुवनेश्वर, 9 फरवरी (एजेंसी)
भारतीय पुरुष हाकी टीम ने विश्व चैम्पियन बेल्जियम के खिलाफ रविवार को यहां एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में दमदार खेल दिखाया लेकिन रक्षापंक्ति में हुई एक चूक के कारण उसे 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। टीम ने शनिवार को यहां के कलिंगा स्टेडियम में खेले गये पहले मुकाबले में 2-1 की जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में चौथे पायदान पर पहुंच गयी थी।

अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने मैच के तीसरे मिनट में ही पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर बेल्जियम का खाता खोला लेकिन मैक्सिम प्लेन्नेवैक्स (17वें और 26वें मिनट) के दो मैदानी गोल ने मुकाबले में अंतर पैदा किया। भारत के लिए विवेक सागर प्रसाद (15वें) और अमित रोहिदास (17वें मिनट) ने गोल किये। इस हार के बाद भारतीय टीम एफआईएच प्रो लीग की तालिका में चार मैच में आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। बेल्जियम छह मैचों में 14 अंक के साथ शीर्ष पर है। भारतीय टीम अपने तीसरे दौर के मुकाबले में 21 और 22 फरवरी को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स