विश्वकप अंडर-19 फाइनल में भिड़ेंगे भारत और बांग्लादेश

पोटचेफ्सट्रूम, 6 फरवरी (एजेंसी)
बांग्लादेश ने यहां न्यूजीलैंड पर 6 विकेट की शानदार जीत से पहली बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना 4 बार के चैम्पियन भारत से होगा। महमूदुल हेसन जॉय ने 127 गेंद में 100 रन की पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने 212 रन का लक्ष्य 44.1 ओवर में चार विकेट पर 215 रन बनाकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बेकहम व्हीलर-ग्रीनवाल के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 8 विकेट पर 211 रन बनाये थे।

बांग्लादेश ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट सस्ते में गंवा दिये जिसके बाद हेसन जॉय ने तोहिद हृदय (40) के साथ तीसरे विकेट के लिये 68 रन की और फिर शहादत हुसैन (नाबाद 40) के साथ चौथे विकेट के लिये 101 रन की भागीदारी निभायी। न्यूजीलैंड के लिये बेकहम व्हीलर-ग्रीनवाल नाबाद 75 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 83 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के जमाये। उनके अलावा निकोलस लिडस्टोन ने 74 गेंद में दो चौके से 44 रन का अहम योगदान दिया। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही, उसने पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया। टीम के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिससे कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। बांग्लादेश के लिये शोरीफुल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट चटकाये। गत चैम्पियन भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल रविवार (9 फरवरी) को खेला जायेगा। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया था। भारत की तरह बांग्लादेश को भी टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा।

रिलेटेड पोस्ट्स