बारिश की भविष्यवाणी, अब मेलबर्न में होगा ‘बुशफायर चैरिटी मैच’

सिडनी, 6 फरवरी (भाषा)
आस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग के पीड़ितों के सहायतार्थ क्रिकेट मैच अब बारिश के अनुमान के कारण सिडनी की बजाय रविवार को मेलबर्न में खेला जायेगा। ‘बुशफायर क्रिकेट बैश’ पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को होना था लेकिन अब यह मेलबर्न के जंक्शन ओवल में रविवार को खेला जायेगा। भारत के चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इसमें रिकी पोंटिंग एकादश के कोच हैं जबकि आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन दूसरी टीम के कोच होंगे जिसकी कमान आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के हाथ में होगी। पहले शेन वार्न को कप्तानी करनी थी लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के कारण वह नहीं खेल सकेंगे।वार्न उस तारीख को उपलब्ध नहीं हैं लिहाजा गिलक्रिस्ट कप्तानी करेंगे। तेंदुलकर की टीम में शीर्ष क्रम में जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन और पोंटिंग को जगह मिली है।

पोंटिंग एकादश में इसके अलावा वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा, आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस विलानी और फोएबे लिचफील्ड भी शामिल हैं। तेंदुलकर की कोचिंग वाली टीम के अन्य सदस्य तेज गेंदबाज ब्रेट ली और वसीम अकरम, ब्रैड हैडिन, डेन क्रिस्टियन और आस्ट्रेलिया रूल्स फुटबाल के महान खिलाड़ी ल्यूक हाज हैं। गिलक्रिस्ट की अगुआई वाली टीम का शीर्ष क्रम भी काफी मजबूत है जिसमें इसके दिग्गज सलामी बल्लेबाज के अलावा, शेन वाटसन, ब्रैड हाज और भारत के दिग्गज युवराज सिंह शामिल हैं। आस्ट्रेलिया की महिला टीम की पूर्व कप्तान एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रय साइमंड्स, वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्स, एएफएल दिग्गज निक रीवोल्ट, हाल में संन्यास लेने वाले आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल और लेग स्पिनर फवाद अहमद भी इस टीम का हिस्सा हैं। इस मैच से होने वाला सारा फायदा और कमाई आस्ट्रेलियाई रेडक्रास आपदा राहत और रिकवरी कोष में जायेगा। यह मैच 10 ओवर का होगा जिसमें पांच ओवर पावर प्ले के होंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स