चोटिल रोहित न्यूजीलैण्ड दौरे से आउट

नई दिल्ली। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। काफ इंजरी के चलते रोहित इन दोनों सीरीज में नहीं खेल सकेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 5-0 से क्लीनस्वीप किया और अब बुधवार (5 फरवरी) से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज के बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीनस्वीप के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज और लिमिटेड ओवर फॉरमैट में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित काफ इंजरी के चलते अब वनडे और टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 5-0 से क्लीनस्वीप किया। न्यूजीलैंड में खेली गई इस सीरीज का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार (2 फरवरी) को माउंट मोनगानुई के बे ओवल मैदान पर खेला गया, जिसे भारत ने सात रन से जीता। इससे पहले सीरीज का तीसरा और चौथा मैच टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीता था। जबकि सीरीज के पहले दो मैच भारत ने एकतरफा मुकाबले में जीते थे। केएल राहुल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया, लेकिन इस सीरीज में एक और खिलाड़ी ऐसा रहा, जिसने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे ने पूरी सीरीज में जब भी मौका मिला अच्छी बल्लेबाजी की। मनीष पिछले कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका काफी अच्छे से निभा रहे हैं। सीरीज के दौरान पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा और जहीर खान ने मनीष पांडे की जमकर तारीफ की है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में ऐसा कुछ हुआ, जिसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। सीरीज का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच माउंट मोनगानुई के बे ओवल मैदान पर 2 फरवरी (रविवार) को खेला गया, जिसमें भारत ने सात रन से जीत दर्ज की। इस मैच के बाद मैदान पर कमेंटेटर को एक फैन ने गाली दे डाली। अब इस फैन पर बैन लगा दिया गया है।
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 5-0 से वाइटवॉश किया। भारत के खिलाड़ियों को ताजा जारी आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में काफी फायदा मिला है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चार पायदान की छलांग लगाकर आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरन फिंच तीसरे पायदान पर फिसल गए हैं, वहीं इंग्लैंड के डेविड मलान दो पायदान फिसलकर पांचवें और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल एक पायदान फिसल कर छठे नंबर पर आ गए हैं।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल में क्लीन स्वीप किया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2 फरवरी (रविवार) को माउंट मोनगानुई के बे ओवल मैदान में खेला गया था, जिसे भारत ने सात रन से अपने नाम किया। टीम इंडिया दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसमें पांच या इससे ज्यादा मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। भारत को इसका फायदा आईसीसी रैंकिंग में भी मिल गया है। आईसीसी टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में भारतीय टीम अब चौथे नंबर पर आ गई है, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम पांचवें पायदान पर फिसल गई है।
केएल राहुल टीम इंडिया के सबसे भरोसमंद खिलाड़ी बन गए हैं। कर्नाटक के इस बल्लेबाज को पिछले कुछ समय से अलग-अलग जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल को नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए कहा गया। इस मैच उन्होंने 52 गेंदों पर 82 रन की आक्रामक पारी खेली। इसकी बदौलत भारतीय टीम विशाल स्कोर खड़ा कर पाई। इसी सीरीज में उन्हें विकेटकीपर की भूमिका दी गई। अब राहुल भारत के नियमित विकेटकीपर की तरह खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 में उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई, उसे भी राहुल ने बखूबी निभाया। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने पांचवां टी-20 सात रन से जीता। नई भूमिकाओं के बारे में राहुल काफी खुश नजर आए। 
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान में कई समानताएं हैं। मांजरेकर ने साथ ही कहा कि इमरान के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम भले ही हार की कगार पर होती थी, लेकिन वह मैच जीतने के नए रास्ते तलाशती थी। संजय मांजरेकर के विराट कोहली और इमरान खान के बीच समानताएं बताने के बाद यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया है।

रिलेटेड पोस्ट्स