ज्वाला ने सायना पर कसा तंज

नई दिल्ली। शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर पूर्व युगल खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने उसका नाम लिए बिना तंज कसते हुए इसे 'बेवजह पार्टी से जुड़ना करार दिया। वहीं, दुनिया की पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी सायना ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए अपनी कड़ी मेहनत से उन्हें प्रेरित किया है। 
सायना भाजपा महासचिव अरुण सिंह और अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “आज बड़ा दिन है क्योंकि मैं एक ऐसी पार्टी में शामिल होने जा रही हूं जो गंभीरता से देश हित में काम कर रही है। मुझे खुशी है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लिए योगदान देने में सक्षम हो सकूंगी।”
ओलंपिक पदक विजेता सायना के भाजपा में शामिल होने के बाद गुट्टा ने ट्वीट किया, ''पहली बार सुना है। बेवजह खेलना शुरू किया और अब बेवजह पार्टी ज्वाइन किया।'' हरियाणा के हिसार में 19 मार्च 1990 को जन्मीं सायना ने 24 अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम किए हैं, जिनमें 11 सुपर सीरीज खिताब भी हैं। उनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी को हरियाणवी मतदाताओं और युवाओं को लुभाने में मदद मिल सकती है।
केंद्र सरकार ने 2016 में उन्हें देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजा था। सायना 2015 में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनी थीं। वह प्रकाश पादुकोण के बाद यह स्थान हासिल करने वाली दूसरी भारतीय और पहली महिला खिलाड़ी थीं। उन्होंने ओलंपिक में तीन बार देश का प्रतिनिधित्व किया और 2012 के लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता। उन्हें खेल क्षेत्र के सबसे बड़े दो सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

रिलेटेड पोस्ट्स