50वीं बार आमने-सामने होंगे फेडरर-जोकोविच

ऑस्ट्रेलिया ओपन 2020 का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला गुरुवार को यानी आज खेला जाएगा। साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का सेमीफाइनल राउंड आज से शुरू हो रहा है। पहले सेमीफाइनल में ही विश्व के दो दिग्गज टेनिस स्टार एक दूसरे के सामने होंगे।
स्विटजरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर चमत्कार में विश्वास करते हैं और ऐसा ही चमत्कार उन्होंने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में दिखाया था, जब इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने सात मैच पॉइंट बचाकर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। अब उनका सामना आज गतविजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा।
फेडरर की जीत की भूख अब भी पहले की तरह बरकरार है और उन्होंने समय समय पर इसे जाहिर किया है। अपने से दस साल छोटे और 100वीं रैंकिंग के अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ भी उन्होंने अपने जोश, जज्बे और भरोसे को दिखाकर यादगार वापसी की और 15वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम चार में प्रवेश किया है। जोकोविच ने क्वॉर्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिच को शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह पक्की की थी। विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज सर्बिया के इस खिलाड़ी ने बड़े सर्विस करने के लिए जाने जाने वाले राओनिच को 6-4, 6-3, 7-6 से हराकर अपने आठवें ऑस्ट्रेलियन ओपन और 17वें ग्रैंड स्लैम की तरफ कदम बढाया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के पिछले 14 सत्र में इन दोनों खिलाड़ियों ने 12 बार खिताब साझा किए है। दोनों के बीच अब तक 49 मुकाबले खेले गए है जहां सर्बिया के खिलाड़ी ने 26 में जीत दर्ज की है जबकि स्विट्जरलैंड के फेडरर ने 23 मुकाबले जीते है।
14 पिछली ट्रॉफियों में से यहां फेडरर और जोकोविच ने मिलकर 12 जीती हैं। 
14 कुल सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में से यहां जोकोविच कोई नहीं हारे हैं।
16वीं बार ग्रैंड स्लैम में जबकि पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में होगी दोनों की भिड़ंत। 
08 साल से ग्रैंड स्लैम में जोकोविच के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं जीते हैं फेडरर।   

रिलेटेड पोस्ट्स