टीम बस में धोनी की सीट पर अभी कोई नहीं बैठता : चहल

हैमिल्टन, 28 जनवरी (भाषा)
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया कि टीम बस में अब भी महेंद्र सिंह धोनी की सीट पर कोई नहीं बैठता है और टीम को इस पूर्व कप्तान की बहुत कमी खलती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय के लिये हैमिल्टन जाते हुए टीम बस में तैयार किये गये वीडियो में चहल को जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे टीम सदस्यों से बात करते हुए दिखाया गया है।

वीडियो के आखिर में वह बस के पीछे जाते हैं और खाली सीट की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि पिछले साल विश्वकप के बाद लंबे विश्राम पर जाने से पहले बस में यह पूर्व कप्तान का पसंदीदा स्थान था। बीसीसीआई.टीवी पर पोस्ट किये गये वीडियो में चहल कहते हैं, ‘यह वह सीट है जहां एक दिग्गज बैठते थे। माही भाई। अभी भी यहां कोई नहीं बैठता। हमें उनकी बहुत कमी खलती है।’ भारत के 9 जुलाई को विश्वकप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद से 38 वर्षीय धोनी ने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। इस महीने के शुरू में बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से निकाल दिया था।

रिलेटेड पोस्ट्स