जोकोविच अंतिम 4 में, रोजर फेडरर से होगा सामना

मेलबर्न, 28 जनवरी (एएफपी)
गत‍ चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को यहां कनाडा के मिलोस राओनिच को शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह पक्की की जहां उनका सामना रोजर फेडरर से होगा। विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज सर्बिया के इस खिलाड़ी ने बड़े सर्विस करने के लिए जाने जाने वाले राओनिच को 6-4, 6-3, 7-6 से हराकर अपने आठवें आस्ट्रेलियाई ओपन और 17वें ग्रैंड स्लैम की तरफ कदम बढ़ाया। फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें 38 साल के फेडरर की चुनौती से पार पाना होगा। आस्ट्रेलियाई ओपन के पिछले 14 सत्र में इन दोनों खिलाड़ियों ने 12 बार खिताब साझा किये है।
7 मैच प्वाइंट बचाकर जीते फेडरर
स्विटजरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर चमत्कार में विश्वास करते हैं और ऐसा ही चमत्कार उन्होंने मंगलवार को यहां आस्ट्रेलियाई ओपन में दिखाया जब इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने 7 मैच प्वाइंट बचाकर वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनायी। 6 बार के चैंपियन फेडरर ने चौथे सेट में 4-5 के स्कोर पर 3 और फिर टाईब्रेकर में 4 मैच प्वाइंट बचाये। सैंडग्रेन को 5 सेट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 6-3, 2-6, 2-6, 7-6 (10-8), 6-3 से हराया। अपने से 10 साल छोटे और 100वीं रैंकिंग के अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ भी उन्होंने अपने जोश, जज्बे और भरोसे को दिखाकर यादगार वापसी की।

जोकोविच

पेस बाहर, मैच के बाद दर्शकों को कहा अलविदा
अनुभवी लिएंडर पेस और उनकी जोड़ीदार येलेना ओस्टापेंको के यहां मिश्रित युगल में बाहर होने के साथ भारतीय दिग्गज का आखिरी आस्ट्रेलियाई ओपन में सफर भी समाप्त हो गया। पेस और लाटविया की ओस्टापेंकों की जोड़ी को ब्रिटेन के जेमी मुर्रे और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स ने सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराया। दूसरे दौर का यह मैच 1 घंटे 7 मिनट तक चला। पेस ने शुरू में घोषणा कर दी थी कि 2020 पेशेवर सर्किट में उनका आखिरी साल होगा। रोहन बोपन्ना अब खिताब की दौड़ में अकेले भारतीय बचे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स