मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर मार्च तक टला

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (एजेंसी)
चीन में कोरोना विषाणु (नए किस्म के कोरोना वायरस) से संक्रमण फैलने के कारण मुक्केबाजी की ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता को मार्च तक के लिए टाल दिया गया है और इसके नये मेजबान की घोषणा बाद में की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की मुक्केबाजी कार्य दल (बीटीएफ) ने राष्ट्रीय महासंघों को भेजे संदेश में तारीख में की गयी बदलाव के बारे में सूचना दी। आईओसी ने बीटीएफ को ओलंपिक में इस खेल के आयोजन की जिम्मेदारी दी है। बीटीएफ ने कहा, ‘एशियाई/ओशियाना तोक्यो 2020 मुक्केबाजी क्वालीफाइंग प्रतियोगिता को टाल दिया गया है जिसका आयोजन अब 3 से 11 मार्च के बीच होगा। बीटीएफ चीन से बाहर किसी मेजबान की तलाश कर रहा है जिसके बारे में राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों, राष्ट्रीय संघों को बाद में सूचित किया जाएगा।’

रिलेटेड पोस्ट्स