सिमंस ने जड़े 10 छक्के , विंडीज की आयरलैंड पर बड़ी जीत

सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स की 10 छक्कों से सजी नाबाद 91 रन की पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने रविवार को यहां तीसरे और अंतिम टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज़ बराबर की। वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स के भतीजे लेंडल सिमन्स ने 40 गेंद की अपनी पारी में 5 चौके भी लगाये। यह उनका इस प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर है जिसे उन्होंने अपने 35वें जन्मदिन से केवल 5 दिन पहले बनाया। वेस्टइंडीज के सामने 139 रन का आसान लक्ष्य था और सिमन्स ने आफ स्पिनर सिमी सिंह पर मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपनी टीम को आसान जीत दिलायी। उनके साथी सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने 25 गेंदों पर 46 रन बनाये जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

वेस्टइंडीज ने 54 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली। इस तरह से तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर छूटी। आयरलैंड ने पहला मैच 4 रन से जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। इससे पहले अनुभवी आलराउंडर कीरेन पोलार्ड और ब्रावो की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 138 रन पर आउट कर दिया। कप्तान पोलार्ड ने 17 रन देकर 3 और ब्रावो ने 19 रन देकर 3 विकेट लिये। ब्रावो के नाम पर अब 69 मैचों में 57 विकेट दर्ज हो गये हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स