पुरुषों में श्रीनू शीर्ष पर, महिलाओं में सुधा सिंह फिर भारतीय वर्ग की चैंपियन

मुम्बई। सेना के श्रीनू बुगथा और गत चैंपियन सुधा सिंह ने रविवार को आयोजित टाटा मुंबई मैराथन के 17वें चरण में भारतीयों में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया। अर्जुन पुरस्कार हासिल कर चुकीं सुधा सिंह ने 2: 45.30 सेकंड के समय से खिताब जीता। सुधा मैराथन में ओवरआल 10वें स्थान पर रहीं। ज्योति गवाटे (2: 49.14) दूसरे और श्यामली सिंह (2: 58.44) तीसरे नंबर पर रहीं। सेना के श्रीनू बुगथा ने 2 :18. 44 सेकंड के समय से पहला स्थान प्राप्त किया, वह ओवरऑल 13वें स्थान पर रहे। शेर सिंह 2: 24. 00 सेकंड के समय से दूसरे और सेना के दुर्गा बहादुर बुद्धा 2: 24. 03 सेकंड के समय से तीसरे स्थान पर रहे।
देरारा और एमाने ओवरऑल चैंपियन
इस बीच मैराथन में इथोपिया का दबदबा रहा। पुरुष वर्ग में तीनों विजेता इथोपिया के ही थे। देरारा हुरिसा ने कोर्स रिकॉर्ड बनाते हुए दो घंटे आठ मिनट नौ सेकंड के समय के साथ जीत हासिल की। इस जीत के लिए उन्हें 45,000 डॉलर जबकि कोर्स रिकॉर्ड के लिए 15,000 डॉलर मिलेंगे। महिला वर्ग में इथोपिया की एमाने बेरिसो अव्वल रहीं।
इलीट वर्ग के विजेता (पुरुष)
देरारा हुरिसा : 02: 08.09
अयेले अबशीरो : 02: 08.20
बिरहानु तेशोम : 02: 08.26

महिला वर्ग
एमाने बेरिसो (इथोपिया) : 02: 24 .51
रोदाह जेपकोरिर (केन्या) 02: 27.14
हावेन हैलू : 02: 28.56
उधार के जूतों से जीती रेस : हुरिसा ने बताया कि इसी हफ्ते मुंबई की यात्रा के दौरान उनके रेस के जूते खो गए थे। उन्होंने अपने इब्राहिम गिरमा से जूते लिए। पहली बार इन्हें पहनकर दौड़ा और जीतने में कामयाब रहा।  

रिलेटेड पोस्ट्स