हरियाणा की छोरियां हाकी के क्वार्टर फाइनल में

स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित में हरियाणा की लड़कियों की टीम ने अपने ग्रुप में पहला स्थान प्राप्त कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। हरियाणा ने ग्रुप बी में पहला स्थान प्राप्त किया तो ग्रुप ए में झारखंड, ग्रुप सी में महाराष्ट्र और ग्रुप डी में मणिपुर की टीम पहले स्थान पर रही। शुक्रवार को सभी क्वार्टरफाइनल मुकाबले होंगे। सहायक शिक्षा अधिकारी चंद्रभान शर्मा ने बताया कि एनआईटी ग्राउंड में आयोजित मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने पंजाब को 2-0 से पराजित किया तो मध्य प्रदेश ने आईपीएससी को 2-0 से मात दी।

तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल की टीम का मैच ड्रा रहा। सीनियर मॉडल स्कूल के मैदान में मणिपुर व आंध्र प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में मणिपुर ने 7-0 से जीता तो बिहार में तेलंगाना की टीम को 5-0 से मात दी। एक अन्य मुकाबले में तेलंगाना ने आईपीएससी की टीम को 2-0 से पराजित किया तो चौथे मुकाबले में पंजाब की लड़कियों ने आंध्र प्रदेश को 3-0 से मात दी। अमतिर कन्या गुरुकुल में आयोजित मुकाबले में चंडीगढ़ ने सीबीएसई को 9 गोल से करारी मात दी। इसी मैदान पर हुए मुकाबले में गुजरात ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की टीम को 7-0 से हराया तो महाराष्ट्र ने विद्या भारती की टीम को 7-0 से शिकस्त दी।

रिलेटेड पोस्ट्स