सलामी जोड़ी की गुत्थी सुलझी, ताकतवर कंगारुओं से भिड़ने को तैयार भारत

भारत की सलामी जोड़ी की पहेली का हल निकालने के लिए कप्तान विराट कोहली के आगे आने के बाद टीम इंडिया मंगलवार से यहां आस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में घरेलू सरजमीं पर अपना शानदार रिकार्ड बरकरार रखने उतरेगी। कोहली ने कहा कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने में कोई हिचक नहीं है जिससे कि बेहतरीन फार्म में चल रहे लोकेश राहुल और अनुभवी शिखर धवन दोनों को अंतिम एकादश में जगह मिल सके। उन्होंने कहा, ‘हां, इसकी संभावना है। ऐसा करने में मुझे बेहद खुशी होगी।

मैंने किसी क्रम को अपने लिए तय नहीं किया है। मैं कहां बल्लेबाजी करूं, इसे लेकर मैं असुरक्षित नहीं हूं।’ आस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली इस द्विपक्षीय सीरीज़ में निजी प्रतिद्वंद्विताएं भी देखने को मिलेगी जिसमें रोहित शर्मा बनाम डेविड वार्नर तथा कोहली बनाम स्टीव स्मिथ की जंग रोमांचक होगी। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी की मौजूदगी वाला भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की परीक्षा लेने को तैयार है। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया के पास आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस, केन रिचर्डसन और अनुभवी मिशेल स्टार्क जैसे तेज गेंदबाज हैं जो कोहली और उनकी टीम को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

कप्तान विराट कोहली आस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले वनडे की पूर्व संध्या पर नेट में रिवर्स स्वीप का अभ्यास करते हुए।

जाधव पर लटकी तलवार, हो सकती है आखिरी वनडे सीरीज़
वानखेड़े स्टेडियम की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है और भारत पिछले साल मार्च में घरेलू सीरीज़ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-3 की शिकस्त से सबक लेते हुए निश्चित तौर पर 2 कलाई के स्पिनरों के साथ नहीं उतरेगा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल पर तरजीह दी जा सकती है। पूरी संभावना है कि अगर केदार जाधव कुछ विशेष नहीं करते हैं जो यह उनकी आखिरी वनडे अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ होगी। चर्चा है कि अपने आईपीएल करियर को बढ़ाने के लिए जाधव आफ स्पिन गेंदबाजी करने से हिचक रहे हैं और अगर 19 जनवरी को न्यूजीलैंड दौरे के लिए घोषित होने वाले एकदिवसीय टीम से अगर उन्हें अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव की दावेदारी को पछाड़ना है तो कुछ अच्छी पारियां खेलनी होंगी।

आस्ट्रेलयाई कप्तान अरोन फिंच अभ्यास सत्र के दौरान कैच लपकते हुए जबकि (दायें) स्मिथ नेट पर बैटिंग करते हुए। -एजेंसी

‘नेट्स पर हमारे सिर, पसलियों को निशाना बनाते हैं बुमराह’
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए भी बल्लेबाजों के सिर और पसलियों को निशाना बनाते हैं। कोहली ने कहा, ‘मेरे अनुसार खेल के किसी भी प्रारूप में वह (बुमराह) सबसे कुशल गेंदबाज है। उसके खिलाफ खेलते हुए, वह मैच वाले जज्बे को नेट्स पर भी लेकर आता है। वह बार-बार हमारे सिर पर गेंद मारने या पसलियों को निशाना बनाने से नहीं हिचकता।’ कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ की शुरुआत की पूर्व संध्या पर नेट के अनुभव को साझा किया। कोहली ने कहा, ‘वह संपूर्ण गेंदबाज है और नेट्स पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है। मैं स्वयं को उसके खिलाफ अच्छा खेलने की चुनौती देता हूं, आपको रोजाना नेट पर उसके खिलाफ बाउंड्री लगाने का मौका नहीं मिलता।’

पंड्या ने की नेट पर गेंदबाजी
पीठ की सर्जरी से उबर रहे आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सोमवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। पंड्या को अंतिम लम्हों में न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली भारत ए टीम से हटा दिया गया था क्योंकि वह सर्जरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए थे। हार्दिक को सबसे पहले कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह के साथ स्टंप को हिट करने का अभ्यास करते हुए देखा गया। पंड्या ने बाद में गेंदबाजी कोच भरत अरूण के मार्गदर्शन में नेट पर गेंदबाजी की। हार्दिक का लंदन में आपरेशन हुआ था और तब से वह मुंबई में अपने ट्रेनर रजनीकांत के निरीक्षण में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। इस बीच वैकल्पिक अभ्यास सत्र के बावजूद भारतीय टीम के लगभग सभी सदस्यों को ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेते देखा गया।

भारत को 2-1 से पीटेंगे : पोंटिंग
रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत हिसाब बराबर करने को बेताब होगा लेकिन आत्मविश्वास से भरा आस्ट्रेलिया मंगलवार से यहां शुरू हो रही 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज 2-1 से जीतेगा। पोंटिंग ने कहा, ‘विश्व कप में शानदार प्रदर्शन और टेस्ट क्रिकेट के शानदार सत्र के बाद आस्ट्रेलिया आत्मविश्वास से भरा है लेकिन भारत आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज़ हार का बदला चुकता करने को बेताब होगा।

विराट का पेन को करारा जवाब- आस्ट्रेलिया में कहीं भी दिन-रात्रि टेस्ट के लिए तैयार
कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को यहां कहा कि भारतीय टीम इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट खेलने को तैयार है। इससे पहले आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कोहली पर कटाक्ष करते हुए आस्ट्रेलिया दौरे पर दिन-रात्रि टेस्ट खेलने की चुनौती दी थी लेकिन भारतीय कप्तान ने उन्हें अपने अंदाज में ही जवाब दिया। जब कोहली से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘गाबा हो या पर्थ, हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं। हमारे लिये यह मायने नहीं रखता। किसी भी टेस्ट सीरीज़ के लिए यह काफी रोचक है और हम दिन रात्रि टेस्ट खेलने को तैयार हैं।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमारे पास किसी भी टीम से, कहीं भी, किसी भी परिस्थिति या प्रारूप में खेलने की क्षमता है। अब वह चाहे सफेद गेंद हो या लाल गेंद और गुलाबी।’

रिलेटेड पोस्ट्स