मेसी और रोनाल्डो ने एक दशक में कमाए 8000 करोड़

दुनिया के दो धुरंधर फुटबॉलर लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान पर तो कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं ही उसके बाहर भी इन दोनों में एक-दूसरे से आगे निकलने की रेस लगी रहती है। फिर चाहे वह फीफा के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार की रेस हो या सर्वाधिक कमाई की।
पिछले एक दशक (2010 से 2019) में सर्वाधिक कमाई के मामले में भी इन दोनों में शह और मात का खेल चलता रहा जिसमें रोनाल्डो आगे रहे। हालांकि दोनों ने मिलकर दुनिया भर के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा। इन दोनों ने अपनी सैलरी के अलावा प्रचार और विज्ञापनों से मिलाकर करीब 7987 करोड़ रुपये (1 बिलियन यूरो से अधिक) कमाए।
पिछले दस वर्षों में सर्वाधिक कमाई में मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर 5329 करोड़ रुपये (667 मिलियन यूरो) सबसे आगे रहे। रोनाल्डो दूसरे 4376 करोड़ रुपये (547.8 मिलियन यूरो) तो एनबीए स्टार लेब्रोन जेम्स तीसरे 4137 करोड़ रुपये (517.8 मिलियन यूरो) और मेसी 4130 करोड़ रुपये(517 मिलियन यूरो)  चौथे स्थान पर रहे।
इनके बाद टेनिस स्टार रोजर फेडरर, चोट के बाद शानदार वापसी करने वाले गोल्फर टाइगर वुड्स, गोल्फर फिल मिकेल्सन, फुटबॉलर नेमार, मुक्केबाज मैनी पैक्वायो और फॉर्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन का नंबर आता है। शीर्ष दस में कोई भी महिला खिलाड़ी शामिल नहीं है। सभी पुरुष हैं जिनमें तीन फुटबॉलर और दो गोल्फर हैं।
2010 से 2019 तक सर्वाधिक कमाई करने वाले शीर्ष दस खिलाड़ी  
खिलाड़ी   खेल कमाई (रुपये में)
फ्लॉयड मेवेदर मुक्केबाज 5329 करोड़  
 क्रिस्टियानो रोनाल्डो    फुटबॉल 4376 करोड़
लेब्रोन जेम्स   बास्केटबॉल   4137 करोड़
लियोनल मेसी  फुटबॉल  4130 करोड़
रोजर फेडरर   टेनिस  3901 करोड़
टाइगर वुड्स   गोल्फ 3774 करोड़
फिल मिकेल्सन गोल्फ 2921 करोड़
नेमार  फुटबॉल    2441 करोड़
मैनी पैक्वायो मुक्केबाज 2382 करोड़
लुईस हैमिल्टन  फॉर्मूला वन 2338 करोड़
रिलेटेड पोस्ट्स