अभिभावकों ने खेल सुविधाओं को सराहा

खेल संचालक की पहल पर कोच एवं पैरेन्ट्स मीटिंग का आयोजन 

भोपाल:  तात्या टोपे नगर स्टेडियम स्थित मार्शल आर्ट हाल में 27 एवं 28 दिसम्बर,2019 को बोर्डिंग खिलाड़ियों के अभिभावकों और प्रशिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभिभावकों को खेल सुविधाओं और खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी देकर उनसे सुझाव प्राप्त किए गए। संचालक खेल और युवा कल्याण डा. एस.एल. थाउसेन की पहल पर आयोजित दो दिवसीय कोच एवं पैरेन्ट्स मीटिंग में करीब दो सौ खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित हुए। अभिभावकों द्वारा खेल विभाग द्वारा संचालित खेल अकादमी के माध्यम से खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही खेल सुविधाओं और प्रशिक्षण की सराहना की गई। विभाग द्वारा अभिभावकों के सुझावों और शिकायतों को पंजीबद्ध करने के लिए रजिस्टर बनाया गया है।  

नियमित होगी पैरेन्ट्स मीटिंग

खेल संचालक डा. एस.एल. थाउसेन ने बताया कि खेल विभाग द्वारा संचालित खेल अकादमियों के लिए चयनित खिलाड़ियों के अभिभावकों को यह मालूम होना चाहिए कि हमारे बच्चे कैसे रह रहे हैं, उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएँ मिल रही हैं और वे खेलों में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सब बातों की जानकारी अभिभावकों को देने और उनके सुझावों पर अमल करने तथा शिकायतों का निराकरण करने के उद्देश्य से ही कोच एवं पैरेन्ट्स की मीटिंग बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि इस तरह की बैठकों का नियमित रूप से आयोजन किया जायेगा। बैठक के माध्यम से प्राप्त फीडबैक से व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी।

 

रिलेटेड पोस्ट्स