टेनिस पर सट्टेबाजी का काला साया

जांच के शिकंजे में आए 135 से अधिक खिलाड़ी

दुनिया के शीर्ष 30 में शुमार एक खिलाड़ी एक बड़ी मैच फिक्सिंग जांच में संदिग्ध है। जांचकर्ताओं का मानना है कि इस सट्टेबाजी में कुल 135 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। जर्मन मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस खिलाड़ी ने तीन एटीपी टूर खिताब जीते हैं। बेल्जियम के सरकारी अभियोजक एरिक बिसचोप ने कहा, ‘हम आर्मेनियाई सट्टेबाजी माफिया नेटवर्क के बारे में बात कर रहे हैं जो यूरोप में सात देशों में फैला है और बड़े स्तर पर हेराफेरी करता है।’

उन्होंने कहा कि इस मामले में फिक्स मैचों पर सैकड़ों छोटे-छोटे सट्टे शामिल हैं जिसमें प्रत्येक मामले में लाखों यूरो की कमाई की गई। अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी मार्को ट्रुंगेलिटी ने दावा किया था कि सट्टेबाजों ने उनसे संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में शामिल पेशेवर खिलाड़ियों ने मैच फिक्स किए हैं। यह सभी स्तरों पर होता है।
रिलेटेड पोस्ट्स