सिंधू ने बिंगजियाओ को हराकर किया अभियान का अंत

खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने ग्रुप ए के अपने तीसरे और अंतिम मैच में चीन की ही बिंगजियाओ पर सांत्वना जीत दर्ज करके वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल में अपने अभियान का सकारात्मक अंत किया। सिंधू अपने पहले दोनों मैच गंवाने के कारण खिताब की दौड़ से पहले ही बाहर हो गयी थी। बिंगजियाओ के खिलाफ भी पहले गेम में वह 9-18 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी की और 21-19, 21-19 से जीत दर्ज करके ग्रुप में तीसरा स्थान हासिल किया।

भारतीय खिलाड़ी शुरू में लय हासिल नहीं कर पायी और बिंगजियाओ ने पहले गेम में शुरू में 7-3 और ब्रेक तक 11-6 से बढ़त बना ली। सिंधू ने ब्रेक के बाद भी गलतियां की जिससे चीनी खिलाड़ी 18-9 से आगे हो गयी। सिंधू ने हालांकि बेहतरीन वापसी का नजारा पेश किया और लगातार नौ अंक बनाकर स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया। बिंगजियाओ ने इसके बाद एक अंक हासिल किया लेकिन सिंधू ने फिर लगातार 3 अंक बनाकर पहला गेम जीता। सिंधू ने दूसरे गेम में लय बरकरार रखी और वह ब्रेक तक 11-6 से आगे थी। बिंगजियाओ ने इसके बाद कुछ गलतियां की जिससे सिंधू ने अपनी बढ़त 15-10 कर दी। चीनी खिलाड़ी ने बाद में 16-18 से अंतर कम किया लेकिन सिंधू ने जल्द ही तीन मैच प्वाइंट हासिल कर लिये। बिंगजियाओ इनमें से दो मैच प्वाइंट ही बचा पायी।

रिलेटेड पोस्ट्स