अब तक 18 भारतीय खिलाड़ी डोप में फंसे

अंतरराष्ट्रीय शूटर संदीप सिंह भी डोप पॉजिटिव पाए गए
नई दिल्ली। शूटिंग जैसा खेल भी डोपिंग से अछूता नहीं रहा है। एक और अंतरराष्ट्रीय शूटर संदीप सिंह भी डोप पॉजिटिव पाए गए हैं। यही नहीं एनडीटीएल के प्रतिबंधित होने के बाद नाडा की ओर से दोहा लैब में भेजे गए सैंपलों में अब तक 18 खिलाड़ी डोप में फंस चुके हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय शूटर रवि कुमार, ओलंपियन बॉक्सर सुमित सांगवान, एनबीए में खेलने वाले देश के पहले बास्केटबाल खिलाड़ी सतनाम सिंह प्रमुख हैं।
संदीप सिंह के सैंपल में भी बीटा ब्लाकर पाया गया है। हालांकि उन्होंने डोपिंग की घटना से इंकार किया है और खुद से प्रावीजनल सस्पेंशन भी नहीं लिया है। संदीप ने इसी साल 10 मीटर एयर राइफल में चौथा नेशनल ट्रायल जीता था। साथ ही नीदरलैंड में स्वर्ण पदकों की हैट्रिक लगाई थी। उनके सैंपल में भी प्रोप्रेनोलॉल पाया गया है। यही सब्सटेंस रवि कुमार के सैंपल में भी पाया गया है।
वाडा की सूची में स्पेसीफाइड सब्सटेंस होने के चलते नाडा ने संदीप पर प्रावीजनल सस्पेंशन नहीं लगाया है। रवि और डाईयूरेटिक एसीटाजोलामाइड के लिए डोप में फंसे सुमित सांगवान पर भी प्रावीजनल सस्पेंशन नहीं लगाया गया है। संदीप के साथ रांची ओपन नेशनल में 200 मीटर के एथलीट विकास शेओकंद और वेटलिफ्टर लोकेश शर्मा भी स्टेरायड मेटनोलॉन और स्टेनोजोलॉल के लिए डोप में फंसे हैं। दोहा लैब में डोप में फंसे 18 में से सात खिलाड़ियों ने ही बी सैंपल टेस्ट कराया है।
रिलेटेड पोस्ट्स