पहले दौर में ही हारीं पीवी सिंधु

विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के महिला एकल वर्ग के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में सिंधु को जापान की अकाने यामागुची ने हरा दिया। मुकाबले में सिंधु ने पहला गेम जीता। पहला गेम जीतकर अच्छी शुरुआत करने वाली सिंधु अगले दोनों गेम हार गई और जापानी खिलाड़ी ने 18-21, 21-18, 21-8 से मुकाबला अपने नाम किया। जापानी खिलाड़ी यामागुची ने 68 मिनट में यह मैच अपने नाम कर लिया।
सिंधु की यामागुची के खिलाफ सातवीं हार है जबकि 10 बार सिंधु उनसे जीतने में सफल रही हैं। इससे पहले दो मुकाबलों में यामागुची ने सिंधु को हराया था। यह सिंधु की यामागुची के खिलाफ लगातार तीसरी हार है। बता दें कि पीवी सिंधु ने अगस्त में बासेल में विश्व चैंपियनशिप जीती, लेकिन उसके बाद से वह लगातार खराब फॉर्म में है। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु जुलाई में इंडोनेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। इसके बाद कोरिया ओपन और फुजोउ ओपन में पहले दौर से बाहर हो गई जबकि चाइना ओपन, डेनमार्क ओपन और हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में हारीं।
रिलेटेड पोस्ट्स