पाक पर रामकुमार और सुमित का जीत से आगाज

नूर सुल्तान. भारत ने डेविस कप मुकाबले के पहले दिन पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत के दोनों स्टार खिलाड़ियों रामकुमार रामनाथन और सुमित नागल ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों को मैदान पर टिकने ही नहीं दिया। रामकुमार ने मोहम्मद शोएब को सिर्फ 42 मिनट में हरा दिया। शोएब मैच में कभी भी भारतीय टेनिस स्टार को चुनौती देते नहीं दिखे। सुमित ने पाकिस्तान के नए टेनिस स्टार कहे जा रहे हुफैजा रहमान को शिकस्त दी। शनिवार को डबल्स मुकाबले खेले जाएंगे। 
दो घंटे भी नहीं चले दोनों मैच
पहला मुकाबला रामकुमार और मोहम्मद शोएब के बीच खेला गया। मैच में सिर्फ एक बार ऐसा मौका आया जब शोएब ने दो ड्यूस पॉइंट हासिल किए। इसके बाद राम ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। यह मैच सिर्फ 42 मिनट में खत्म हो गया। दूसरा मैच सुमित नागल और हुफैजा मोहम्मद रहमान के बीच खेला गया। सुमित ने अपनी पहली डेविस कप जीत आसानी से हासिल कर ली। उन्होंने यह मैच 64 मिनट में 6-0, 6-2 से जीत लिया।
जीत से खुश भारतीय टीम
मैच के बाद रामकुमार ने कहा, “मैंने हर पॉइंट के लिए पूरी कोशिश की और सफलता भी मिली। 2-0 की लीड हासिल करके हम खुश हैं। कल जीवन और लिएंडर पेस मैदान पर होंगे। पूरी उम्मीद है कि हम आसान जीत हासिल करेंगे।” पहले ये मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाने थे। भारतीय टीम ने दोनों देशों के संबंधों में तनाव के चलते पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ये मैच कजाखिस्तान के नूर सुल्तान शिफ्ट किए गए। इस शहर का पुराना नाम अस्ताना है। 

रिलेटेड पोस्ट्स