कपास के खेतों में काम करने वाली लड़की बनी क्राॅस कंट्री रनर

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), कपास के खेतों में काम करने वाली 15 साल की लड़की ने राष्ट्रीय क्रास कंट्री चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है जिसका आयोजन स्कूल खेल महासंघ अगले महीने पंजाब में करेगा। औरंगाबाद जिले की बाबुलगांव बुदरुक गांव की गायत्री सुखदेव गायकवाड़ के लिए स्कूल जाने के अलावा खेतों से कपास चुनना दिनचर्या में शामिल है। उन्होंने हाल ही में पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा में आयोजित राज्यस्तर की क्रास कंट्री में जीत दर्ज कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।

उनके कोच और शिक्षक सतीश पाटिल ने मंगलवार को बताया, ‘गायत्री का घुटना चोटिल था जिसके बावजूद उसने हाल में सतारा में आयोजित दौड़ को जीतकर पंजाब में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।’ उन्होंने बताया, ‘गायत्री इसके लिए बालेवाड़ी खेल परिसर में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भी भाग लेगी।’ पाटिल के मुताबिक टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 15 दिसंबर तक होगा। गायत्री ने बताया कि वह रोजाना तीन घंटे अभ्यास करती है। उन्होंने कहा, ‘मैं रोज अभ्यास करती हूं जिसकी वजह से क्वालीफाई कर सकी। मैं खेत के काम में परिवार का हाथ बंटाती हूं, जहां मुझे कपास चुनना होता है। मेरा लक्ष्य पंजाब में पदक जीतना है।’ किसान की यह बेटी खेत में काम करने के कारण हालांकि प्रशिक्षण में पूरा समय नहीं दे पाती। कोच ने बताया कि वह यहां के जय हिंद स्कूल में अभ्यास करने के अलावा सड़क पर 10 किलोमीटर की दौड़ लगाती है।

रिलेटेड पोस्ट्स