रूस पर टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने का खतरा, लग सकता है 4 साल का प्रतिबंध

रूस के डोपिंग रोधी प्रमुख यूरी गानुस ने मंगलवार को कहा कि उन्हें लगता है कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) रूस को 4 साल के लिए सभी खेलों से प्रतिबंधित करने की सिफारिश स्वीकार कर लेगी। रूसी डोपिंग रोधी एजेंसी (आरयूएसएडीए) के प्रमुख यूरी ने सोमवार को वाडा के महत्वपूर्ण पैनल की सिफारिश के बाद कहा, ‘यह सच्चाई है।’ पैनल ने मास्को पर जांचकर्ताओं को सौंपे गए प्रयोगशाला के आंकड़ों में हेरफेर का आरोप लगाया है। यूरी ने कहा, ‘हम बाहर होने वाले हैं, अगले 4 साल के लिए, रूस के डोपिंग संकट का नया चरण।’ उन्होंने कहा, ‘4 साल लंबा समय है, यह 2 ओलंपिक हैं।’ यूरी ने कहा कि रूस को तुरंत नए खेल प्रबंधन की जरूरत है और उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं इंतजार कर रहा हूं कि राष्ट्रपति इसमें सक्रिय भूमिका निभाएं।’ यूरी ने कहा, ‘यहां खेलों में काफी समस्याएं हैं लेकिन सबसे मुश्किल और त्रासदीपूर्ण चीज यह है कि हमारे खिलाड़ियों को हमारे खेल अधिकारियों की करनी का खमियाजा भुगतना पड़ रहा है।’ वाडा की अनुपालन समीक्षा समिति (सीआरसी) ने बयान जारी करके प्रतिबंध की मांग की थी जिससे रूस अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो जाएगा। इसे 9 दिसंबर को पेरिस में होने वाली बैठक में स्वीकृति मिल सकती है।

रिलेटेड पोस्ट्स