विराट कोहली का खुलासा, अगर उनको मिलता 'मैन ऑफ द मैच' खिताब तो करते ये फैसला

बांग्लादेश और भारत के बल्लेबाज कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर जहां डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक बॉल से रन बनाने के लिए तरस रहे थे। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शतक जड़ दिया। मैच के तीसरे दिन की शुरुआत में भी भारतीय टीम को जीत मिल गई। इस मुकाबले के बाद जब प्रजेंटेशन सेरेमनी चल रही थी तो विराट कोहली को लग रहा था कि उनको शतक ठोकने के लिए मैन ऑफ द मैच मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

हालांकि, विराट कोहली मैन ऑफ द मैच नहीं मिलने के कारण दुखी नहीं हैं, बल्कि बेहद खुश हैं। अगर विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिल भी जाता तब भी वो वही काम करते तो इस मैच के आयोजकों ने किया है। दरअसल, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में पारी और 46 रन से जीत दर्ज की, जिसमें भारत की ओर से विराट कोहली ने शतक ठोका, जबकि गेंदबाजी विभाग में इशांत शर्मा ने 9 और उमेश यादव ने 8 विकेट दोनों पारियों में झटके। इशांत शर्मा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

किसी भी ट्रैक पर विकेट ले सकते हैं भारतीय गेंदबाज

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "भारतीय गेंदबाज जिस तरीके से गेंदबाजी कर रहे हैं, वे किसी भी ट्रैक पर विकेट ले सकते हैं। यहां तक कि स्पिनर भी शानदार फॉर्मे हैं। इन लड़कों को में ऐसा लग रहा है कि विकेट लेने की भूख है। हर कोई इस टीम में खेलने को इंजॉय कर रहा है।" पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में विराट कोहली ने ये भी खुलासा किया कि वे सोच रहे थे कि उन्हें मैन ऑफ द मैच मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

इस बारे में विराट कोहली ने कहा, "मैं सोच रहा था कि अगर वे मुझको मैन ऑफ द मैच घोषित करते हैं तो मैं इसे किसी न किसी गेंदबाज को दूंगा।" दरअसल, विराट कोहली ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि इस पूरी सीरीज में खासकर तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उमेश यादव हों, या इशांत शर्मा या फिर मोहम्मद शमी तीनों तेज गेंदबाजों की इस तिकड़ी ने बांग्लादेश को चारों खाने चित किया है। पिंक बॉल से पहली पारी में इशांत शर्मा ने पांच विकेट चटकाए थे, जबकि दूसरी पारी में उमेश यादव ने बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन भेजा था।

रिलेटेड पोस्ट्स