लखनऊ में होगी अफगानिस्‍तान और वेस्टइंडीज़ में भिड़ंत

अपने ‘घरेलू’ मैदान पर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहली क्रिकेट सीरीज़ खेलने जा रही जज्‍बे की धनी अफगा‍निस्‍तान की टीम अनुभव और उपलब्धियों के मामले में भी अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे है। आंकड़े इसकी तस्‍दीक करते हैं। नवाबों के शहर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्‍टेडियम में अफगान टीम वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज़ के साथ-साथ एक टेस्‍ट भी खेलेगी। एकदिवसीय सीरीज़ का पहला मुकाबला आगामी 6 नवंबर को खेला जाएगा।

अपने जज्‍बे के लिये पहचानी जाने वाली अफगान टीम विश्‍व क्रिकेट के लिये भले ही ज्‍यादा पुरानी न हो लेकिन रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह मौजूदा विंडीज टीम से कई मायनों में बेहतर है। वनडे मैचों की सीरीज़ के लिये चुनी गयी दोनों टीमों की तुलना करें तो अफगान टीम ज्‍यादा अनुभवी है। उसके खिलाडि़यों ने कुल 634 वनडे मुकाबले खेले हैं। जबकि कैरेबियाई टीम ने 448 मैच में हिस्‍सा लिया है। आंकड़ों से अफगान टीम की गेंदबाजी की मजबूती का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। अफगान टीम में हरफनमौला खिलाडि़यों की भरमार है, जो उसे विंडीज टीम पर बढ़त दिलाती है। मोहम्‍मद नबी विशुद्ध ऑल राउंडर हैं। इसके अलावा गुलबदीन नईब, मुजीब उर्रहमान और खुद कप्‍तान राशिद खान भी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्‍लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर विंडीज इस मामले में खासी कमजोर दिखती है। होल्‍डर को छोड़कर उसके पास एक भी स्‍तरीय ऑलराउंडर नहीं है।

रिलेटेड पोस्ट्स