भारत के लक्ष्य सेन ने जीता डच ओपन का सिंगल खिताब

भारत के लक्ष्य सेन ने रविवार को यहां फाइनल मुकाबले में जापान के युसुकी ओनोदेरा को हराते हुए डच ओपन 2019 का पुरुष एकल खिताब जीत लिया है। लक्ष्य ने इस बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 इवेंट के फाइनल में ओनोदेरा को 15-21,21-14, 21-15 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 3 मिनट चला। दुनिया के 72 रैंक्ड खिलाड़ी लक्ष्य और 160वें रैंक्ड ओनोदेरा के बीच यह अब तक का पहला मुकाबला था।

इस जीत के साथ लक्ष्य के टॉप-50 में पहुंचने की उम्मीद है। लक्ष्य ने बीते महीने बेल्जिमय ओपन खिताब जीता था और फिर इसी साल वह पोलिश ओपन के फाइनल में भी पहुंचे थे। बता दें कि लक्ष्य सेन ने पिछले महीने ही बेल्जियम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का खिताब जीता था। उन्होंने दूसरी सीड डेनमार्क के विक्टर स्वेंड्सन के खिलाफ उलटफेर करते हुए सीधे सेटों में 21-14, 21-15 से जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ी को यह मैच जीतने में केवल 34 मिनट का समय लगा।

रिलेटेड पोस्ट्स