विराट कोहली ने किए कई रिकॉर्ड ध्वस्त

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में बेहतरीन दोहरा शतक (254 नाबाद) जड़ दिया है. यह उनके टेस्ट करियर का 26वां शतक है. उन्होंने 173वीं गेंद पर शतक पूरा किया. विराट ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर की गेंद पर खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव के जरिये 26वां शतक लगाया. विराट कोहली इसके साथ ही खेल के इस सबसे लंबे प्रारूप में 26 शतक जड़ने वाले दुनिया के कुल 21वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ये कारनामा कर चुके हैं. हालांकि भारतीय कप्तान ने ये उपलब्‍ध हासिल करने के लिए महज 81 टेस्ट ही खेले हैं.
विराट कोहली का इस साल ये पहला टेस्ट शतक है. इसके अलावा पिछली दस टेस्ट पारियों में भी उनका ये पहला ही शतक है. इतना ही नहीं, विराट कोहली बतौर कप्तान 19 टेस्ट शतक लगाकर इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के बराबर पहुंच गए हैं. पोंटिंग ने भी बतौर टेस्ट कप्तान 19 शतक लगाए थे. इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ शीर्ष पर काबिज हैं. उन्होंने बतौर कप्तान 25 टेस्ट शतक जड़े हैं. उनके बाद पोंटिंग और कोहली दूसरे नंबर पर हैं. फिर एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ का नंबर आता है. इन तीनों ने बतौर कप्तान 15-15 टेस्ट शतक लगाए हैं.

जहां तक 26 टेस्ट शतक लगाने के लिए सबसे कम पारियां खेलने की बात है तो इसमें ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन का कोई सानी नहीं है. उन्होंने महज 69 पारियों में 26 शतक जड़ दिए थे, जबकि उनके बाद स्टीव स्मिथ का नंबर आता है, जिन्होंने इसके लिए 121 पारियां खेलीं. सचिन तेंदुलकर ने 136, विराट कोहली ने 138, सुनील गावस्कर ने 144 और मैथ्यू हेडन ने 145 पारियों में 26 शतक लगाए. इस तरह इस मामले में विराट कोहली का नंबर चौथा है.

पुणे टेस्ट में शतक लगाकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी पर पहुंच गए हैं. सोबर्स और स्मिथ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 26-26 शतक दर्ज हैं. स्मिथ ने महज 68 टेस्ट में 26 शतक जड़ दिए हैं.

 
रिलेटेड पोस्ट्स