अनू रानी ने राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

भारतीय महिला जैवलिन थ्रोअर अनू रानी ने गुरुवार को 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिला भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। इस महीने की शुरुआत में दोहा में विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में 62.43 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ फाइनल में जगह बनाने वाली अनु को बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में कोई खास चुनौती नहीं मिली। 
रेलवे की 25 साल की इस खिलाड़ी ने छह प्रयास में 56.97, 55.97, 58.31, 57.29, 56.86, 58.60 मीटर भाला फेंका। दूसरे स्थान पर रही रेलवे की शर्मिला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.28 मीटर रहा। इस बीच भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने अपने कोच की सलाह पर चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया।  वहीं, ओएनजीसी के सुरेश कुमार ने 10 हजार मीटर की दौड़ स्पर्धा में 29 मिनट 41.25 सेकेंड के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले गुजरात के मुरली कुमार गावित नौवें पायदान पर रहे। 
इससे पहले जिन्सन जॉनसन (एएफआई) और अजय कुमार सरोज (रेलवे) ने पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ के अपने-अपने हीट में शीर्ष पर रहे। चार सौ मीटर बाधा दौड़ में सेना के टी संतोष कुमार 51.78 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर। विश्वविद्यालय खेलों की चैंपियन दुती चंद सेमीफाइनल्स क्वालीफायर के अपनी हीट में 11.55 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष रही।
रिलेटेड पोस्ट्स