भारतीय महिला जिमनास्टों ने किया निराश

भारतीय महिला जिम्नास्टों का प्रदर्शन यहां विश्व कलात्मक जिमनास्टिक चैम्पियनशिप में निराशाजनक रहा क्योंकि इनमें से कोई भी व्यक्तिगत स्पर्धाओं के फाइनल्स के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायीं। महिलाओं के आल-राउंड क्वालीफिकेशन में प्रणति नायक 45.832 अंक और प्रणति दास 45.248 अंक से क्रमश: 127वें और 132वें स्थान पर रहीं।

वॉल्ट स्पर्धा में प्रणति नायक ने अपने पहले प्रयास में 14.200 अंक जुटाये लेकिन दूसरे प्रयास में ‘न्यूट्रल डिडक्शन’ के कारण वह फाइनल्स से बाहर हो गयीं। वह वॉल्ट क्वालीफिकेशन में 27वें स्थान पर रहीं। वहीं ‘अनइवन बार्स क्वालीफिकेशन’ में प्रणति नायक 10.566 अंक से, प्रणति दास 9.916 अंक से और अरूणा रेड्डी 8.925 अंक से क्रमश: 164वें, 182वें और 193वें स्थान पर रहीं। ‘बैलेंस बीम क्वालीफिकेशन’ में भी हाल ऐसा ही रहा, जिसमें प्रणति दास (10.866), अरूणा रेड्डी (10.200) और प्रणति नायक (9.933) क्रमश: 138वें, 164वें और 174वें स्थान पर रहीं। ‘फ्लोर एक्सरसाइज क्वालीफिकेशन’ में प्रणति दास (11.466) और प्रणति नायक (11.133) क्रमश: 151वें और 179वें स्थान पर रहीं जबकि अरूणा रेड्डी फिनिश नहीं कर सकीं।

रिलेटेड पोस्ट्स