विश्व चैम्पियनशिप के अंतिम-8 में मैरीकॉम

6 बार की चैम्पियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) ने मंगलवार को अंतिम 16 चरण में मिली जीत के साथ विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। भारत की अनुभवी मुक्केबाज ने थाईलैंड की जुटामास जिटपोंग को 5-0 से मात दी।
थाईलैंड की मुक्केबाज ने हालांकि आक्रामक मुक्कों से 36 साल की मेरीकोम के सामने कड़ी चुनौती पेश की, हालांकि अंक नहीं जुटा सकीं। तीसरी वरीय मैरीकॉम को पहले दौर में बाई मिली थी। उन्होंने पहले तीन मिनट अपने प्रतिद्वंद्वी को समझने में लगाये और फिर मुकाबले पर शिंकजा कस लिया। मैरीकॉम 51 किग्रा वर्ग में पहला विश्व पदक हासिल करने की कोशिश में जुटी हैं। उन्होंने दूसरे दौर में तेजी पकड़ी और वह अपने जवाबी हमलों में काफी सटीक रहीं।

लॉरेन प्राइस से हारी स्वीटी
हालांकि भारतीयों को पूर्व रजत पदकधारी स्वीटी बूरा (75 किग्रा) के रूप में निराशा का सामना करना पड़ा। वह चुनौती देने के बावजूद अपने प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दूसरी वरीय लॉरेन प्राइस से 1-3 से हार गयीं। प्राइस यूरोपीय खेलों की स्वर्ण पदकधारी हैं जिन्होंने पिछली विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। वह राष्ट्रमंडल खेलों की मौजूदा चैम्पियन भी हैं। स्वीटी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कहीं भी उनसे भयभीत नहीं दिखीं। लेकिन अंत में जजों का फैसला प्राइस के पक्ष में रहा।

रिलेटेड पोस्ट्स