नाटकीय अंदाज में फाइनल में पहुंचे अविनाश

आठवें स्थान पर रहीं अन्नू रानी
भारत के अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार करने के बाद नाटकीय ढंग से विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया। चौबीस वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने आठ मिनट 25.23 सेकंड का समय लिया और अपने हीट में सातवें और 44 खिलाड़ियों में कुल 20वें स्थान पर रहे। इस दौरान दो बार उन्हें बाधा पहुंची। 
भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन ने इसके खिलाफ अपील दायर करते हुए कहा कि हीट के दौरान दो बार अविनाश के रास्ते में बाधा पहुंची जबकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी। इस अपील के मंजूर होते ही अविनाश 16वें खिलाड़ी के रूप में फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर गए। उन्होंने उन्होंने मार्च में फेडरेशन कप में आठ मिनट 28.94 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था।
भाला फेंक में आठवें स्थान पर रहीं अन्नू रानी
वहीं, अन्नू रानी ने पहले प्रयास में 59.25 मीटर दूर भाला फेंका और दूसरे प्रयास में प्रदर्शन सुधारते हुए 61.12 मीटर दूर भाला फेंका। तीसरे प्रयास में उन्होंने 60.20 मीटर दूर भाला फेंका। तीसरे प्रयास के बाद 12 प्रतिभागियों में अन्नू रानी आठवें स्थान पर हैं। 
चौथे प्रयास में रानी ने 60.40 मीटर की दूरी तय की। वहीं, पांचवें प्रयास में उन्होंने 58.49 मीटर दूर भाला फेंका। अपने छठे और अंतिम प्रयास में उनका भाला मात्र 57.93 मीटर की दूरी ही तय कर पाया। इसके साथ ही उनका पदक जीतने का सपना सपना ही रह गया। कुल 12 प्रतिभागियों में वह आठवें स्थान पर रहीं। भाला फेंक में भारत की शीर्ष महिला ऐथलीट अन्नू रानी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ फाइनल्स के लिए क्वॉलिफाइ किया था।
रिलेटेड पोस्ट्स