विराट कोहली ने बताया क्यों पंत की जगह साहा को मिली जगह

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी और अब 2 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाइएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने एक दिन पहले प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी। प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को जगह दी गई है। 

विराट कोहली ने इस फैसले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बंगाल के क्रिकेटर साहा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बने हुए हैं। 34 साल के साहा चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे और अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज के साथ टीम में वापसी की। साहा को हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला और दोनों ही मैचों में पंत ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई। कोहली ने कहा, 'हां, साहा फिट हैं और खेलने को तैयार हैं। वो हमारे लिए सीरीज की शुरुआत करेंगे। उनकी विकेटकीपिंग से सभी वाकिफ हैं। उन्हें जब भी मौका मिला तो उन्होंने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है। ये दुर्भाग्यपूर्ण था कि चोट के कारण वो बाहर रहे। मेरे मुताबिक वो दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर हैं। इन हालात में वो हमारे लिए सीरीज की शुरुआत कर सकते हैं।'

रिलेटेड पोस्ट्स