विराट ने रोहित के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड किए ध्वस्त

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच बुधवार को मोहाली में खेला गया। कप्तान विराट कोहली ने नॉटआउट 72 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। विराट ने अपनी इस खास पारी के दौरान रोहित शर्मा के टी-20 इंटरनेशनल में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन अब विराट के नाम दर्ज हो गए हैं, इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में भी विराट अब रोहित से आगे निकल गए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड अब विराट के नाम ही दर्ज हो गया है, इससे पहले ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से विराट और रोहित के नाम दर्ज था। विराट ने 52 गेंद पर नॉटआउट 72 रन बनाए, इस दौरान चार चौके और तीन छक्के लगाए। 
दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 149 रन बनाए, जवाब में भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। कप्तान विराट कोहली ने नॉटआउट 72 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। डि कॉक ने 52 और बवुमा ने 49 रनों की पारी खेली थी। सीरीज आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच बेंगलुरु में 22 सितंबर को खेला जाना है। 
 
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज-
 
खिलाड़ी (टीम) मैच पारी रन
विराट कोहली (भारत) 71 66 2441
रोहित शर्मा (भारत) 97 89 2434
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 78 75 2283
शोएब मलिक (ICC/पाकिस्तान) 111 104 2263
ब्रेडन मैक्कलम (न्यूजीलैंड) 71 70 2140
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज-
 
खिलाड़ी (टीम) मैच पारी रन 100 50 50+ स्कोर
विराट कोहली (भारत) 71 66 2441 0 22 22
रोहित शर्मा (भारत) 97 89 2434 4 17 21
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) 78 75 2283 2 14 16
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) 58 54 1627 2 13 15
ब्रेडन मैक्कलम (न्यूजीलैंड) 71 70 2140 2 13 1
रिलेटेड पोस्ट्स