अब्दुल कादिर के निधन पर क्रिकेट जगत ने जताया शोक

क्रिकेट जगत ने पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के निधन पर गहरा शोक जताया है। कादिर का शुक्रवार को लाहौर में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे।  लेग स्पिन गेंदबाजी को एक नए अंदाज में दुनिया के सामने पेश करने वाले कादिर के निधन पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम, मौजूदा कप्तान सरफराज अहमद, पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और आकाश चोपड़ा ने गहरा शोक जताया है। कादिर पाकिस्तान में क्रिकेटरों की कई पीढ़ियों और दुनिया भर में लेग स्पिनरों के लिए प्रेरणास्रोत रहे। वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न और पाकिस्तान के मुश्ताक अहमद के मेंटर भी रहे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को भी लेग स्पिन के गुर सिखाए।
पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज अकरम ने उन्हें एक जादूगर कहा जबकि पाकिस्तान के मौजूदा लेग स्पिनर यासिर शाह ने उन्हें लीजेंड कहा। शादाब खान ने उन्हें लेग स्पिनरों का आइकन बताया। अख्तर ने कहा कि लेग स्पिन को फिर से जिन्दा करने का श्रेय कादिर को जाता है। वॉर्न ने उन्हें जबरदस्त गेंदबाज बताया। भारतीय स्पिनर हरभजन ने कहा कि वह एक चैंपियन गेंदबाज थे, जबकि लक्ष्मण ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी से सम्मोहित कर दिया कर देते थे। अश्विन ने कहा कि वह स्पिन गेंदबाजी के दिग्गज थे।
बता दें 1980 के दशक में पाकिस्तान की सफल टीमों का अभिन्न हिस्सा रहे कादिर का जन्म 15 सितम्बर 1955 को लाहौर में हुआ था। कादिर ने 13 साल के अपने टेस्ट करियर में 67 टेस्ट मैच खेले और 236 विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने अपने 10 साल के अपने वनडे करियर में 104 मैच खेले और 132 खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 209 मैचों में 960 विकेट और 147 लिस्ट ए मैचों में 202 विकेट लिए थे। कादिर ने 1983 और 1987 के विश्व कप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।
कादिर संन्यास के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता भी रहे थे। उन्होंने इसके अलावा मैचों की कमेंट्री भी की थी। वह लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के बाहर अपनी निजी अकादमी चलते थे। कादिर अपने विशिष्ट गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्हें डांसिंग बालर के रूप में ख्याति प्राप्त थी। उन्होंने पहला क्रिकेट टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ 14 दिसम्बर 1977 को लाहौर में खेला। उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच 11 जून 1983 को इंग्लैंड के बर्मिंघम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो विश्व कप का मैच था। अब्दुलकादिर ने अंतिम टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ लाहौर में ही छह दिसम्बर 1990 को और एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ दो नवंबर 1993 को खेला था। पीसीबी ने दिवंगत खिलाड़ी के परिवार और मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

रिलेटेड पोस्ट्स