लसिथ मलिंगा ने टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास

चार गेंद में चार विकेट लेने का अनूठा कीर्तिमान बनाया
पूरा किया विकेटों का'शतक'

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा शुक्रवार को टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में कोलिन मुनरो के विकेट के साथ यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 76वें मैच में इस उपलब्धि को हासिल किया। मलिंगा रविवार (6 सितंबर) को इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी के 97 विकेट लेने का रिकार्ड तोड़ का इस प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। 
36 साल के लसिथ मलिंगा ने इसके बाद चार गेंद में चार विकेट लेने का अनूठा कीर्तिमान भी बनाया। उन्होने मुनरो के बाद हामिश रदरफोर्ड, कोलिन डी ग्रैंडहोमे और रोस टेलर को पवेलियन भेजा। वह टी20 इंटरनेशनल में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी-20 में अपनी दूसरी हैट्रिक ली है। मलिंगा ने यह हैट्रिक न्यूजीलैंड के खिलाफ ली। श्रीलंका द्वारा रखे गए 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम मलिंगा की हैट्रिक से संकट में आ गई है। मलिंगा ने तीसरे ओवर में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए हैं। 
यह मलिंगा की टी-20 में दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2016-17 में अपनी पहली हैट्रिक ली थी। मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कोलिन मुनरो (12) को आउट किया। चौथी गेंद पर हेमिश रदरफोर्ड (0) को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने कोलिन डी ग्रैंडहोमे को अपना शिकार बनाया और हैट्रिक पूरी की। ओवर की आखिरी गेंद पर मलिंगा ने रोस टेलर को आउट कर लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर किवी टीम का स्कोर 15 रनों पर चार विकेट कर दिया।पांचवें ओवर में मलिंगा ने टिम सेइफर्ट (8) को भी पवेलियन भेज दिया। मलिंगा टी-20 में दो हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज हैं।
क्रिकेट के 'हैट-ट्रिक' मैन लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलंबो में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट झटककर टी20 क्रिकेट में अपनी दूसरी हैट-ट्रिक पूरी की। श्रीलंका ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यजीलैंड के सामने जीत के लिए 126 रनों का छोटा लक्ष्य रखा था। लेकिन कप्तान लसिथ मलिंगा के घातक बॉलिंग स्पेन ने न्यजीलैंड के लिए यह लक्ष्य भी पहाड़नुमा कर दिया। कीवी टीम सिर्फ 88 रनों पर सिमट गई और इस तरह मुकाबला 37 रनों से गंवा दिया। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। लसिथ मलिंका ने अपने 4 ओवर के कोटे में 1 मेडल रखते हुए 6 रन देकर 5 कीवी खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। कोलिन मुनरो, हाशिम रदरफोर्ड, रॉस टेलर, कोलिन डि ग्रैंडहोम और टिम सिफर्ट उनके शिकार बने। इसके साथ ही लसिथ मलिंगा ​क्रिकेट के 'हैट-ट्रिक' मैन बन गए हैं। उनके नाम वनडे में 3, टी20 2, क्रिकेट वर्ल्ड कप में 2 और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 5 हैट-ट्रिक दर्ज हैं। लसिथ मलिंगा हैट-ट्रिक विकेट का ऐसा रिकॉर्ड रखने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं। इसके अलावा लसिथ मलिंगा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेटों का आंकड़ा छूने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स